Thursday, 7 January 2016
Wednesday, 6 January 2016
Tuesday, 5 January 2016
Monday, 4 January 2016
Aao Chale Shree Shanidham 9 january 2016
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका हे उधार हुआ अंत काल में बव सागर में उसका बेडा पर हुआ बोले शंकर की पूजा करो दयां चरणों में इनके धरो .... ॐ नमः शिवाय
1- अगर आप जीवन में अनेक बाधाओं से परेशान हैं, बार-बार काम बिगड़ रहा है तो आज भगवान शिव का अभिषेक सरसों के तेल से कीजिए। इससे आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।
2- जिन दंपत्ति के संतान नहीं है या जिनकी संतान अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहती या जन्म के तुरंत बाद मृत्यु हो जाती है तो वे शिवरात्रि पर भोलेनाथ को गाय का घी चढ़ाएं और शुद्ध मन से प्रार्थना करें। शिव आपके मन की मुराद जरूर पूरी करेंगे।
3- अगर आप आर्थिक समस्याओं से पीडि़त हैं, धन का व्यय अधिक हो रहा है या बीमारियों के उपचार में बहुत धन लग रहा है तो शिवरात्रि पर भगवान शिव को गन्ने का रस चढ़ाएं और पूजन कीजिए। पूजन के बाद प्रसाद के रूप में फल वितरित करें।
4- जो लोग व्यापार करते हैं या राजनीति, समाज सेवा, लेखन, भाषण जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं (जो सीधे जनता से संबंधित हैं), वे शिवलिंग पर जलधारा चढ़ाएं। जलधारा भगवान शिव को विशेष प्रिय है। यह व्यक्ति के जीवन में यश लाती है।
5- चिकित्सा, औषधि आदि क्षेत्रों से संबंधित लोग भगवान शिव को गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं। भगवान शिव जीवन और मोक्ष, दोनों के दाता हैं। चिकित्सक पर अगर शिव की कृपा हो तो उसके मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं। संभव हो तो इस दिन 11 या 16 लोगों को दूध का दान करें।
6- सैनिक, पुलिस, रक्षा और न्याय क्षेत्र से जुड़े लोग भगवान शिव को धतूरा और आक चढ़ाएं। शिव का एक हाथ सज्जनों को वरदान देता है तो दूसरा त्रिशूल के माध्यम से दुष्टों को दंड भी देता है। शिव न्याय और शक्ति के भी प्रतीक हैं। आक-धतूरा उन्हें विशेष प्रिय हैं।
7- अगर किसी के वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही है या शादी का रिश्ता टूट जाता है तो वह भगवान शिव को शहद चढ़ाए। इससे व्यक्ति के जीवन की समस्याओं का निस्तारण होकर शहद की तरह मधुरता आती है।
8- अगर आप शिव की पूजन विधि से ज्यादा परिचित नहीं हैं तो भी शिव आप पर कृपा करेंगे। आप शिव को पवित्र जल और दही अर्पित कर भी शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। पूजन के बाद प्रभु से क्षमायाचना करें।
Sunday, 3 January 2016
शिव पूजन की सामान्य विधि
शिव पूजन की सामान्य विधि
जिस दिन शिव पूजन करना चाहते हैं, उस दिन सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर के मंदिर में ही या किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करें।
जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, चावल, बिल्वपत्र, आंकड़े के फूल और धतूरा चढ़ाएं।
जिस दिन शिव पूजन करना चाहते हैं, उस दिन सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर के मंदिर में ही या किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करें।
जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, चावल, बिल्वपत्र, आंकड़े के फूल और धतूरा चढ़ाएं।
पूजन में इस मंत्र का जप करें-...
Aao Chale Shree Shanidham 9 january 2016
9 जनवरी 2016 शनि अमावस्या महोत्सव
9 जनवरी 2016 को श्री सिद्ध शक्तिपीठ #शनिधाम, असोला, फतेहपुर बेरी, #महरौली, नई दिल्ली #शनि #अमावस्या महोत्सव मनाया जा रहा है ।
आप सादर आमंत्रित हैं।
श्री शनिधाम आने के लिए #छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से निःशुल्क बस सेवा लेने और ले जाने के लिए उपलब्ध है । परमहंस श्री #दाती #महाराज
बस सेवा- सौजन्य : के.आर. मंगलम् ग्रुप आॅफ ईंस्टिट्यूशन
https://www.facebook.com/shreeshanidham/
9 जनवरी 2016 को श्री सिद्ध शक्तिपीठ #शनिधाम, असोला, फतेहपुर बेरी, #महरौली, नई दिल्ली #शनि #अमावस्या महोत्सव मनाया जा रहा है ।
आप सादर आमंत्रित हैं।
श्री शनिधाम आने के लिए #छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से निःशुल्क बस सेवा लेने और ले जाने के लिए उपलब्ध है । परमहंस श्री #दाती #महाराज
बस सेवा- सौजन्य : के.आर. मंगलम् ग्रुप आॅफ ईंस्टिट्यूशन
https://www.facebook.com/shreeshanidham/
Saturday, 2 January 2016
Friday, 1 January 2016
HOROSCOPE 2016 BY PARAMHANS DAATI JI MAHARAJ
HOROSCOPE 2016 BY PARAMHANS DAATI JI MAHARAJ
https://www.youtube.com/watch?v=-9QC63s4jXY
https://www.youtube.com/watch?v=-9QC63s4jXY
Daati Gurumantra by Mahamandleshwar Paramhans Daati Maharaj
YOUTUBE.COM
Subscribe to:
Posts (Atom)